हार के बावजूद टीम इंडिया पर बॉलीवुड ने भी उड़ेला प्यार, जानिए किसने क्‍या कहा

नई दिल्ली: महिला विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हाथों 9 रनों से हार गई और इतिहास रचने से चूक गई. पूनम राउत-हरमनप्रीत के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन अंतिम समय पर दवाब में आ गई. इस हार के साथ भारतीय टीम का इतिहास रचने का सपना टूट गया लेकिन हार के बावजूद देशभर से बधाई मिल रही है. ऐसे में बॉलीवुड भी कहां पीछे रहने वाला था. यामी गौतम, अनुष्का शर्मा और मेगा स्टार अमिताभ बच्चने ने टीम इंडिया को बधाई दी.

महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘भले ही आप हार गईं, लेकिन आपका प्रदर्शन लाजवाब रहा..भारतीय नारी जिंदाबाद!

अ‍नुष्का शर्मा ने भारतीय महिला इंडिया की हौसला आफजाई करते हुए लिखा, ‘आपके दृढ़ निश्चय और जज्बे को सलाम! भाग्य ने साथ नहीं दिया. लेकिन आपने हम सबका दिल जीत लिया है.

अभिनेता इरफान खान ने लिखा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीता या कौन हारा. आपने बहुत बढ़िया गेम खेला. हमें आप पर गर्व है. वरुण धवन ने भी कुछ इसी अंदाज में कह, ‘अंत में क्रिकेट की जीत हुई. भारतीय महिला टीम में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया. आपने पूरे देश को प्रेरित किया है.

अभिनेता अभिषेक बच्चन लिखते हैं, ‘आज का दिन अच्छा नहीं रहा. फिर भी हमें आप पर गर्व हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा, ‘टीम इंडिया पर बहुत ज्यादा गर्व है. इसके अलावा अभिनेता बोमन ईरानी, अनिल कपूर सहित देश के क्रिकेटरों, अन्य सितारों ने भी भारतीय टीम के हौसले की प्रशंसा की.