जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर आंसू गैस हमला, 6 घायल

फ्रैंकफर्ट। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर आंसू गैस से हमले की घटना सामने आई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के चेक इन काउंटर्स पर एक शख्स ने आंसू गैस से हमला किया। इसके बाद लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। लोगों की आंखों में भी जलन हुई।

पीड़ित लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है। इस घटना के बाद छह लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पास हुई।

हवाई अड्डे पुलिस के मुताबिक, एक शख्स भीड़ भरे इलाके में आया और एक मशीन के जरिये केमिकल स्प्रे करने लगा। इससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।