वर्ल्ड बैडमिंटन चैंम्पियनशिपः सिंधु के बाद साइना का सेमीफायनल में प्रवेश

नई दिल्ली । रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु के बाद साइना नेहावाल भी वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमिफायनल में पहुंच गयी हैं। इस तरह से इस चैंपियनशिप में भारत के दो पदक तय हो गये हैं।
इस प्रतियोगिता में जाने से पहले सिंधु ने कहा था कि वो अपने मैडल का रंग बदलने की नीयत से कोर्ट पर उतरेंगी। उनके इरादे पहले मैच से ही दिखने लगे थे। ठीक इसी तरह साइना नेहवाल ने भी लगातार लय बनाकर रखी है और वो भी सेमीफायनल में पहुंच गयी हैं।