इन्हें देखकर लोगों के छूट जाते हैं पसीने, कहते हैं लेडी HULK

खूबसूरत मॉडल्स की अदाएं तो आपने देखी होंगीं लेकिन ये महिला अपनी खूबसूरत बॉडी के लिए दुनियाभर में फेमस है। इनकी बॉडी देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं और अब इनका नाम रखा गया है लेडी HULK। जी हां, कॉमिक फिल्म कैरेक्टर की तरह ही इनके ऐसे मसल्स हैं जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। हम बात कर रहे हैं रोमानिया की रहने वाली 39 साल की अलीना पोपा (Alina Popa) की। 5 फीट 6 इंच और 107 kg वजनी इस महिला के सोशल मीडिया पर लाखों फैन हैं। 19 साल से शुरू की बॉडी बिल्डिंग…

-अलीना पोपा पेशे से बॉडी बिल्डर हैं और अब तक कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अलीना बताती हैं कि जब वो 19 साल की थी, तब एक जिम में बतौर ट्रेनर काम करती थीं। वहीं से उनके लाइफ में बदलाव आया और उन्होंने वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी।

– एक साल बाद ही उन्होंने चैंपियनशिप में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। साल 2000 में उन्होंने पहली बार लोकल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और दूसरा स्थान पाने में कामयाब रहीं।

जीते कई खिताब

– साल 2010 में पोपा ने पहला मिस इंटरनेशनल कम्पीट किया था और 2011 में फर्स्ट मिस ओलंपिया। अलीना को IFBB Pro Women’s बॉडी बिल्डिंग में दूसरा स्थान प्राप्त है। हालांकि, इंजरी की वजह से कुछ समय के लिए वो वेट लिफ्टिंग से बाहर भी रही थी, लेकिन 2016 में उन्होंने फिर से वापसी कर ली। इतना ही नहीं सोशल साइट्स पर अपनी फोटोज की वजह से वह काफी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि केवल इंस्टाग्राम पर उनके 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।