ATM और रस्सी से बांध ले गए साथ, फिर फेंका सड़क पर
दुर्गानगर रोड स्थित पूर्व पार्षद सुरेंद्रसिंह भदौरिया के घर के नीचे लगे एसबीआई के एटीएम में बुधवार सुबह रुपए चुराने आए बदमाशों को जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अपने पिकअप वाहन से खींचकर तार की मदद से एटीएम उखाड़ दिया। इसके बाद एटीएम को करीब 500 मीटर तक वाहन से घसीटते हुए भी ले…