स्ट्रीट लाइटिंग प्रोग्राम से रोशन हुईं 50,000 किमी सड़क

नई दिल्ली । कहते हैं कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। इसी उक्ति को साकार किया है मोदी सरकार के सड़क प्रकाश राष्ट्रीय कार्यक्रम (एसएलएनपी) ने । इस प्रोग्राम के तहत देश में 50,000 किलोमीटर की सड़कों पर 30 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थापना की गई है।
एसएलएनपी ने 30 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थापना के साथ वार्षिक ऊर्जा बचत के 39 करोड़ किलोवाट के बराबर का उत्पादन किया।
इसके अलावा, इसने सालाना 3.29 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ 2) में कमी की है। एसएलएनपी के तहत राजस्थान ने 7.85 लाख एलईडी स्ट्रीट लाईस की स्थापना के साथ देश का नेतृत्व किया, इसके बाद क्रमशः आंध्र प्रदेश और गुजरात में क्रमशः 6.03 लाख और 5.4 लाख रूपये का विकास हुआ। बड़े पैमाने पर खरीद के कारण एलईडी स्ट्रीट लाइट की खरीद मूल्य 135 रुपये से घटाकर 80 रुपये प्रति वाट हो गई है।