शाह को ‘वास्तविक स्थितियों’ के बारे में बताने नेता प्रतिपक्ष ने निकाला पैदल मार्च

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भोपाल में मौजूदगी के बीच नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शनिवार को करीब चार किलोमीटर लंबा पैदल मार्च किया। गौरतलब है कि शाह 20 अगस्त तक के लिए भोपाल में ही रुकेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान उनसे मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन शाह ने मिलने से इंकार कर दिया।
सिंह के मुताबिक ये मार्च भाजपा अध्यक्ष को प्रदेश की ‘वास्तविक स्थितियों’ के बारे में बताने के लिए था। उन्होंने अपने निवास स्थान से पैदल मार्च शुरू किया। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव समेत पार्टी के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे। तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी शांतिपूर्ण तरीके से लगभग डेढ़ घंटे में पूरी करते हुए मार्च स्थानीय रोशनपुरा पर जाकर समाप्त हुआ।
-नेता प्रतिपक्ष सिंह ने अपने इस मार्च के साथ प्रदेश के मंत्रियों और भाजपा संगठन के आला नेताओं के परिजन के खिलाफ एक आरोपपत्र भी जारी किया। सिंह ने कहा कि वे सिर्फ इसलिए प्रदेश सरकार और उनके दूतों के कारनामे शाह को बताना चाहते हैं, ताकि उनके इस दावे की असलियत सबके सामने आ सके।