सातवां वेतनमान बंटना शुरू, ONLINE CALCULATOR करें अपनी सैलरी

भोपाल।मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख से अधिक शासकीय कर्मचारियों के हाथ में अब 7वां वेतनमान आ गया है। कई कर्मचारियों को सैलरी मिलना शुरू हो गई, जबकि कुछ लोगों को आने वाले चार दिनों में मिल जाएगी। इसमें ढाई हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक का इजाफा वेतन में हो गया है।
7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्र और मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए आने वाले चार दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि जुलाई का वेतन जब मिलेगा तो सभी कर्मचारियों के हाथों में बढ़ा हुआ वेतन होगा। साथ ही एरियर्स की राशि भी किस्तों में दी जाएगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में केंद्र के करीब 50 हजार कर्मचारी हैं, जबकि मध्यप्रदेश सरकार के साढ़े छह लाख शासकीय कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग के लागू होते ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स के पैसों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। 7वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना और भी आसन कर दिया है कि सेलरी बढ़ जाने के बाद कितना पैसा हाथ में आ रहा है।
ऐसे देखें कितना बढ़ा हुआ मिलेगा पैसा
सबसे पहले अपना वर्तमान (6 cpc) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) को दर्ज करें और ग्रेड पे के साथ बैंड वेतन का चयन करें।
-आपका HRA और ट्रेवलिंग एलाउंस का चयन करें और 7वीं CPC की सिफारिशों के अनुसार शहर का चयन करे लें।
-शहर चयन के बाद कैलकुलेट करने वाले बटन को क्लिक करें। सामने आपका बढ़ा हुआ वेतन होगा। इसमें 7वें CPC का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, HRA की संशोधित राशि, ट्रेवलिंग एलाउंस की संशोधित राशि और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन जान पाएंगे।