अपने नेशनल अवॉर्ड पर सवाल उठाने वालों को अक्षय का जवाब, बोले- प्रॉब्‍लम है तो वापस ले लो…

मुंबई: 64वें राष्‍ट्रीय अवॉर्ड में अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था. लेकिन इसके बाद से ही उनकी आलोचना होनी लगी. कहा गया कि फिल्‍म ‘दंगल’ और ‘अलीगढ़’ को नजरअंदाज कर अक्षय को यह अवॉर्ड कैसे मिला. लेकिन अब सभी आलोचनाओं का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह इसके लायक नहीं है तो इसे ‘वापस ले लो’.
अक्षय ने कहा, ‘मैं पिछले 25 वर्षों से यह सुनता आया हूं कि जब भी कोई जीतता है तो उसके बारे में चर्चा शुरू हो जाती है. यह कोई नई बात नहीं है. कुछ लोग हमेशा विवाद पैदा करते हैं. ‘उसे नहीं जीतना चाहिए, दूसरे व्यक्ति को जीतना चाहिए था.’

उन्होंने कहा, ‘ठीक है. मैंने 26 साल बाद यह जीता है. अगर वो भी आपका मन करे तो ले लो.’ 49 वर्षीय अभिनेता ने आज मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में यह बात कही. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट और अक्षय ने साल 2017-18 के लिए स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजना के तहत 370 स्टंटमैन को बीमा देने के लिए साझेदारी की है.