अक्षय कुमार ने लंदन में शुरू की ‘गोल्ड’ की शूटिंग, शेयर किया अपना पहला लुक
नई दिल्ली: अक्षय कुमार फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग के साथ अपने एक और सिनेमाई सफर की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने लंदन में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अक्षय ने कहा कि उन्हें अपने प्रशंसकों के प्यार व शुभकामनाओं की जरूरत है. अक्षय कुमार रितेश सिद्धवानी की फिल्म ‘गोल्ड’ में एक भारतीय हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे.
शेयर किया अपना पहला लुक
उन्होंने शनिवार को इस का फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया था. इस लुक में अक्षय रेट्रो कपड़ों में नजर आ रहे हैं. यह ब्लैक एंड वाइट तस्वीर 50 के दशक की याद दिला रही हैं. हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गोल्ड’ की कहानी आजादी के बाद भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने और उसके संघर्ष की कहानी है.