इंदौर शहर दिल से कह रहा सफाई वाले भैया को थैंक यू

स्वच्छता के मामले में देश में इंदौर के अव्वल आने पर शहरवासी दिल से सफाई करने वालों को थैंक यू कह रहे हैं। शहरभर की कॉलोनियों, मोहल्लों-बस्तियों में जब सफाईकर्मी पहुंचे तो कहीं उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है तो कहीं उनका मुंह मीठा करवा कर थैंक यू कहा जा रहा है। इंदौर शहर को मिली इस उपलब्धि में इन सफाईकर्मियों का अहम योगदान है। इनका उत्साह बढ़ाने और आभार व्यक्त करने के लिए नईदुनिया ने भी पहल की है। इन्हें धन्यवाद देकर आप भी उनका हौसला बढ़ा सकते हैं।

सफाई के मामले में देश में नंबर एक पर आने की खुशी में वार्ड-79 के लोगों ने सफाईकर्मियों का स्वागत किया गया। सिलिकॉन सिटी में हुए कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती के मार्गदर्शन में कपिल चौधरी मित्र मंडल ने रहवासियों के साथ सफाईकर्मियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर निर्भयसिंह पटेल मित्र मंडल के अध्यक्ष नारायण पटेल, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नटवर शारडा, एसआई कैलाश आर्य, भाजपा के मंडल मंत्री सुरेंद्र लछवानी और मंडल के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा आदि मौजूद थे