मोहन प्रकाश की छुट्टी, दीपक बाबरिया बने मप्र कांग्रेस के प्रभारी

भोपाल। मिशन 2018 के मद्देनजर मध्यप्रदेश कांग्रेस में फेरबदल का अनुमान लगाया जा रहा था, जिसकी शुरूआत हो गयी है। एआईसीसी ने एमपी के प्रभार से मोहन प्रकाश को मुक्त कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारियों की घोषणा की गयी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खबरें भी आयी थी कि कांग्रेसी दिग्गजों कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आलाकमान के समक्ष मोहन प्रकाश की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी। तभी से मोहन प्रकाश से मध्यप्रदेश का प्रभार छीने जाने की खबरें जोर पकड़ने लगी थी।
आज आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सूची जारी करते हुए जहां दीपक बाबरिया राष्ट्रीय महासचिव को मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाया है।
वहीं जुबेर खान राष्ट्रीय सचिव और संजय कपूर राष्ट्रीय सचिव को सह प्रभारी बनाया गया है।