कतर, सऊदी नेताओं के बीच फोन कॉल से शुरू हुआ नया विवाद

सऊदी व कतर के नेताओं के बीच राजनयिक संकट को खत्‍म करने के लिए फोन पर हुए बातचीत के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है क्योंकि रियाद ने दोहा पर तथ्‍यों को नष्‍ट करने व संचार को खत्‍म करने का आरोप लगाया।

शिन्‍हुआ न्‍यूज के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान को कतरी एमिर शेख तामिम बिन हमद अल थानी ने शुक्रवार को फोन किया और तीन महीनों से चल रहे तनाव को खत्‍म करने के लिए वार्ता का आग्रह किया। 5 जून को सऊदी अरब, बहराइन, मिस्र, यूएई ने कतर के साथ राजनयिक संबंधों को खत्‍म कर लिया और खाड़ी देशों पर यह कहकर प्रतिबंध लगा दिया कि दोहा आतंकवाद का समर्थन करता है। कतर ने सख्‍ती बरतते हुए इन आरोपों से इंकार किया। चार देशों ने 13 मांगों की लिस्‍ट सौंपी जिसमें इरान के साथ राजनयिक संबंधों को खत्‍म करने के साथ कतर में तुर्किश मिलिट्री बेस को बंद करने की बात शामिल थी।

दोहा के कतर न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, शेख तामिम ने प्रिंस मोहम्‍मद के प्रस्‍ताव का स्‍वागत किया। प्रिंस ने प्रस्‍ताव दिया था कि जारी संकट को खत्‍म करने के लिए वे दूत भेजेंगे। इसके जवाब में सऊदी अरब के प्रेस एजेंसी ने कतर के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया प्रकाशित की जिसमें कहा कि यह दोहा के आग्रह पर था और घोषणा किया कि जब तक कतर में अथॉरिटी स्‍पष्‍ट बयान देकर सार्वजनतिक तौर पर अपनी पोजिशन नहीं बताता तब तक सऊदी अरब सभी कम्‍युनिकेश को खत्‍म कर देगा। कतर की ओर से सऊदी अरब के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है।

कतर न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, शेख तामिम ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से भी शुक्रवार को देर शाम बात किया और खाड़ी देशों के संकट को रचनात्‍मक वार्ता के जरिए खत्‍म करने का आग्रह किया। बातचीत के दौरान दो नेताओं ने खाड़ी संकट पर नवीनतम विकास संबंधित चर्चा की।