जमीन से निकलने लगा सोना, खजाने लूटने उमड़े देशभर के लोग
प्राचीन उमरेश्वर महादेव मंदिर के परिसर से जमीन में छिपे दफीने को स्थानीय ग्रामीण खुले आम खोद कर ले जा रहे हैं। गुजरे लगभग एक माह में 100 से ज्यादा चांदी के सिक्के यहां से निकाले जा चुके हैं। कुछ सिक्के मंदिर के वृद्ध पुजारी रामस्वरूप को भी ग्रामीणों ने सौंपे हैं। पुलिस और पुरातत्व विभाग को अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं है।भिण्ड से करीब 15 दूर ऊमरी कस्बे के कनावर रोड पर स्थित बड़े तालाब के पास वाले प्राचीन उमरेश्वर महादेव मंदिर के परिसर से जमीन में छिपे 100 से ज्यादा चांदी के सिक्के यहां से निकाले जा चुके हैं।
मंदिर के महंत पं.रामस्वरूप के अनुसार यह मंदिर लगभग 1100 साल पुराना है तथा इसका निर्माण यहां महोबा के राजाओं पर चढ़ाई करने के लिए आए दिल्ली के सुल्तान पृथ्वीराज चौहान ने पड़ाव करने के दौरान कराया था। मंदिर के बाजू में बने एक पुराने कक्ष की जमीन से ये सिक्के निकल रहे हंैं,जो कि कुछ दिनेां पहले गिर गया था।