ग्रेटर नोएडा में टीम इंडिया के क्रिकेटर परविंदर अवाना पर हमला
टीम इंडिया के लिए खेले क्रिकेटर परविंदर अवाना पर बीती रात हमला हो गया. ये पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के कासना साइट-4 पर हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच लोगों ने उनपर हमला किया. जिसके बाद वो मौका ए वारदात से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि अवाना जब हरिद्वार से लौट रहे थे तो हमलावरों ने कासना साइट-4 स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास उन पर हमला किया. हमलावर घनगोला गांव के रहने वाले थे.
कासना पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि, ‘हरिद्वार से लौटते वक्त कासना में उनकी गाड़ी ने एक गाड़ी को पार किया. जिसमें 5 आदमी और एक महिला सवार थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. इस पर अवाना ने मामले में बीचबचाव करने की कोशिश की लेकिन उसके बाद दूसरे पक्ष ने अवाना पर हमला कर दिया.’