अपनी इन तस्वीरों के कारण फिर सुर्खियों में हैं मलाइका अरोड़ा

इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मलाइका फ्लोरल ड्रेस में हैं और अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. मलाइका बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. मलाइका इन दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिता रही हैं.

मलाइका अरोड़ा पिछले साल अरबाज खान से तलाक को लेकर सुर्खियों में थीं. इसके अलावा वह कभी बॉलीवुड पार्टी के लिए, तो कभी वेकेशन के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर मलाइका अपनी तस्वीरों के कारण सुर्खियों में हैं.

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बेटे अरहान और दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिता रही हैं. वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं. बता दें, मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं. हालांकि न्यूयॉर्क में होते हुए वह आईफा में नजर नहीं आईं.

बता दें, इस बार मशहूर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था, जहां बॉलीवुड स्टार्स के जमावड़े ने इस पूरे फंक्शन को हसीन बना दिया था.