अब CBI के दर पर कपिल मिश्रा, कहा- केजरीवाल के झूठ का चक्रव्यूह तोड़ने निकला हूं

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीबीआई के पास जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के नाम से एक पत्र जारी किया. पत्र के जरिए कपिल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर जहर उगला. वो बोले, ‘ मैंने जिस गुरू से बाण चलाना सीखा, आज उन्हीं पर तीर चलाने हैं.’ साथ ही कपिल ने केजरीवाल को उनके खिलाफ दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के चुनौती दी.

चुनाव लड़ने की चुनौती
कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘मुझे बताया गया है कि आप मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको चुनौती देता हूं. इस्तीफा दीजिए और दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए. करावल नगर या नई दिल्ली, किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए.

‘आपकी(केजरीवाल) हर चाल जानता हूं’
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया, ‘अरविंद जी आपको पता है कि अगर उस दिन मैं एसीबी को पत्र नहीं लिखता तो आप मुझे मंत्रिमंडल से नहीं निकालते.’

कपिल ने कहा, ‘आपने छल कपट और झूठ का चक्रव्यूह बनाया है, मैं उसे अकेले तोड़ने निकला हूं.’