300 एकड़ से ज्यादा के जमीन घोटाले में नया खुलासा, हुई थी बेनामी खरीदी
रायपुर . छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के कुनकुरी में हुए 300 एकड़ से ज्यादा के जमीन घोटाले में शनिवार को अजाज आयोग की टीम ने जिले भर के अधिकारियों की बैठक ली.
आयोग के सख्त आदेश के बाद जिला प्रशासन ने 70 खरीदारों को नोटिस जारी किया है. लेकिन नोटिस जारी होने के बाद से खरीदार अब अपने पते पर नहीं मिल रहे हैं. वहीं इस घोटाले में आदिवासी किसानों की जमीन खरीदी बेनामी (गुमनाम) तरीके से होने का एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
संबंधित मामले में अब जिला प्रशासन इस्तेहार जारी कर क्रेताओं (ख़रीदार) को तलब करेगी. आयोग की टीम आगामी 24 जून को भी कुनकुरी में ही रहेगी. साथ ही जिले के पीड़ित आदिवासी किसानों से मुलाकात जानकारी लेगी.
इस बाबत जिले के आदिवासियों को हो रही हर समस्याओं के निराकरण के सख्त आदेश दिए गए हैंं. वहीं कुनकुनी जमीन घोटाले में 60 दिनों के अंदर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अजाज आयोग के सदस्य हर्षदभाई चुन्नीलाल वासवा ने कहा कि कुनकुनी में प्रशासन के साथ अहम बैठक की गई. इसमें सबसे पहले प्रशासन से कुनकुनी जमीन घोटाला मामले में उनसे जानकारी ली गई.
हर्षदभाई ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से जानकारी हासिल करने के बाद इस दिशा में जल्द से जल्द कार्रवाई कर मामले को सुलाझाने का निर्देश दिया है.