राजस्थान में बनेगा 25 लाख रुद्राक्ष से दुनिया का अनोखा और सबसे ऊंचा शिवलिंग

जोधपुर . शिव भक्तों के लिए इस साल श्रावण मास में जोधपुर से अच्छी खबर है. इस खबर को सुनकर हर कोई खुश हो रहा है और इस पुनीत कार्य का भक्त बेसब्ररी से इंतजार कर रहे हैं.

दरअसल, ये मंदिर जोधपुर जिले के ओसिया कस्बे में बनने जा रहा है, जो विश्व का सबसे अनोखा और ऊंचा शिवलिंग होगा. ये शिवलिंग रुद्राक्ष से बनाया जाएगा, जिसकी तैयारी तीन महीने से चल रही है और युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है.

सवा तैंतीस फीट ऊंचे इस शिवलिंग को बनाने के लिए 25 लाख रुद्राक्ष नेपाल के विराट नगर और नेपाल गज से मंगवाए गए हैं, जिससे शिवलिंग का निर्माण होगा.

आयोजन समिति के रमेश कुमार सोनी ने शनिवार को फलौदी स्थित रघुनाथ मन्दिर में भारतीय किसान संघ के जिला अघ्यक्ष नरेश व्यास और फलौदी पुष्करणा संघ के साथ मिलकर शिवलिंग के पोस्टर का विमोचन किया गया.

आयोजन समिति के रमेश कुमार सोनी बताया कि यह शिवलिंग तीन लाख स्क्वायर मीटर जगह में बनाया जाएगा. इसके निर्माण के लिए धर्मपुर गुजरात के 160 कारीगर लगे हैं.

उन्होंने बतया कि रुद्राक्ष महाशिवलिंग परंपरा सर्जक बटुक भाई व्यास के सानिध्य में रविवार 9 जुलाई (अष्टमी) तक महारुद्राभिषेक, महारुद्र यज्ञ और शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा. फलौदी के हजारों शिव भक्त इस कार्यकम को सफल बनाने मे लगे हैं.