मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष और तीन सदस्य नियुक्त

भोपाल।मध्यप्रदेश शासन ने अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष और तीन सदस्यों को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पद ग्रहण की तिथि से अगले तीन सालों के लिए होगी।

अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष लश्कर,ग्वालियर के नियाज मुहम्मद खान को बनाया गया है। इंदौर निवासी कमाल भाई लाल भाई, हट्टा जिला बालाघाट के डॉ.तुक्ड्या दास वैद्य और जबलपुर के आनंद बर्नाड को सदस्य बनाया गया।