भारत-श्रीलंका ODI सीरीज में अब नहीं बजेगा नेशनल एंथम, यह है वजह

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों में अब राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा। आमतौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेट मैचों की शुरुआत हमेशा ही दोनों देशों नेशनल एंथम से की जाती है पर अब ऐसा नहीं होगा। भारत और श्रीलंका के बीच दाम्बुला में खेले गए पहले वनडे मैच से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया था। अब इस वजह से नहीं होगा राष्ट्रगान…
– श्रीलंकाई टीम के मीडिया मैनेजर के अनुसार अब वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों की शुरुआत में दोनों देशों के राष्ट्रगान नहीं गाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका में वह इस रुल पर चलते हैं कि किसी भी सीरीज के पहले मैच में ही राष्ट्रगान गाया जाता है।
भारत और श्रीलंका के बीच गॉल टेस्ट में दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए थे, लेकिन परंपरा के मुताबिक दूसरे और तीसरे टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं किया गया। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नासिंघम ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘हमने फॉर्मेट के पहले मैच में राष्ट्रगान बजाने की परंपरा शुरू की है।’