INDvsSL : भारत को मिली चौथी सफलता, चहल ने झटके दो विकेट

पल्लेकेलेः भारत ने आज यहां पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने शुरूआती वनडे में खेलने वाली अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन श्रीलंका ने तीन बदलाव किये हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के अागे घुटने टेकते नजर अाई। श्रीलंका ने 27.2 अोवर में 118 स्कोर तक चार विकेट खो दिए हैं। बुमराह, पांड्या ने एक- एक जबकि चहल ने 2 विकेट हासिल किए।

मलिंगा पर होगा दारोमदार
मौजूदा समय में श्रीलंका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर टीम को संभालने का दारोमदार होगा। मलिंगा किसी भी बल्लेबाज की लय को बिगाडऩे में दम रखते हैं। हालांकि पहले मैच में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए उन्होंने 52 रन खर्च डाले। मलिंगा टीम के अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जो मैच किसी भी समय विकेट लेसकर का तख्ता पलट सकते हैं।

टीमें :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या,अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर।

श्रीलंका :
उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुणाथिलका, विस्वा फर्नाडो, कुशाल मेंडिस, वानिडु हसारंगा, लक्षण संदकन, मिलिंदा सिरीवर्दना, दुशमंथा चामीरा, मालिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय।