आंकड़े कह रहे मुंबई का पलड़ा भारी, लेकिन लय में है कोलकाता
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को जब चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो उसका इरादा लीग चरण में मिली दो हार का बदला चुकता करने का होगा.
केकेआर का मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 5.15 है. मुंबई ने इस साल टूर्नामेंट के लीग चरण में केकेआर को दोनों मैचों में हराया है. मुंबई ने इस सत्र की पहली जीत केकेआर के खिलाफ ही दर्ज की थी, जब पिछले महीने उसे एक गेंद बाकी रहते चार विकेट से हराया था. उस मैच में मुंबई को 24 गेंद में 60 रन चाहिए थे और हार्दिक पांड्या ने 11 गेंद में 29 रन बनाए थे. मुंबई ने उसे आखिरी लीग मैच में नौ रन से हराया.
दाव पर है फाइनल में मिलने वाली जगह
दोनों टीमें जब आमने सामने होंगी तो दाव पर फाइनल में मिलने वाली जगह होगी. मुंबई को पहले क्वालीफायर में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने हराया था जबकि केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर सात विकेट से मात दी थी.
मुंबई और केकेआर दोनों पिछले नौ सत्र में दो-दो बार आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. रविवार को हैदराबाद में होने वाले फाइनल में इनमें से किसी एक का सामना पुणे से होगा.
मुंबई का पलड़ा भारी
यदि इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक हुए मुकाबलों पर नजर डाले तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है. इनके बीच हुए 20 मैचों में से 15 में मुंबई विजयी हुआ है. इस सत्र में भी दोनों मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की थी.
मुंबई को क्वालीफायर 1 में पुणे के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि केकेआर ने वर्षा बाधित एलिमिनेटर में गत विजेता सनराइजर्स को हराया था. इसके चलते केकेआर लय में दिख रही है.
बारिश की उम्मीद और टॉस महत्वपूर्ण
बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और शुक्रवार को भी वर्षा की आशंका है. इसके चलते दोनों टीमें मौसम पर नजर रखेंगी और टॉस बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगा.
कैसी रहेगी पिच
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच वैसी ही रहने की उम्मीद है जैसी बुधवार को केकेआर और सनराइजर्स के बीच मैच के दौरान थी. इसके चलते मुंबई इंडियंस द्वारा टीम में एक बदलाव कर कर्ण शर्मा की जगह हरभजनसिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. क्रुणाल पांड्या अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते टीम में बने रहेंगे.
खलेगी मनीष पांडे की कमी
ऐसा माना जा रहा है कि केकेआर को इस मैच में भी मनीष पांडे की कमी खलेगी. पांडे पसलियों में चोट के चलते सनराइजर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. केकेआर द्वारा इस मैच में इशांक जग्गी या सूर्यकुमार यादव की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
मुंबई की बल्लेबाजी शानदार
मुंबई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में उम्दा प्रदर्शन किया है. लैंडल सिमंस और पार्थिव पटेल से उन्हें अच्छी शुरुआत मिली है. कप्तान रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू और कीरोन पोलार्ड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
इनके अलावा हार्दिक और कृणाल पांड्या ने भी जरुरत पड़ने पर उम्दा प्रदर्शन किया है. लीग चरण में 10 जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम शानदार फार्म में थी. अब वह पुणे से मिली हार को भुलाकर नए जोश के साथ उतरना चाहेगी.
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
गेंदबाजी में उसके आक्रमण का आगाज लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लीनागन करेंगे. जसप्रीत बुमरा ने डैथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके सामने केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती होगी क्योंकि शाहरुख खान की टीम में क्रिस लिन, गौतम गंभीर और राबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज हैं.
लिन ने सत्र की शुरूआत में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, सुनील नारायण से पारी की शुरूआत कराना भी केकेआर के लिए अच्छा फैसला साबित हुआ. गंभीर अभी तक 486 रन बना चुके हैं जबकि मनीष पांडे ने 396 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में क्रिस वोक्स ने 17 और उमेश यादव ने 16 विकेट लिए हैं.
टॉप पर चल रही मुंबई
लीग में अब तक खेले गए मैचों में से 10 मुकाबले जीतकर आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर रहने वाली मुंबई शानदार फार्म में रही है. उसे अगर फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे पुणे के खिलाफ मिली हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा.
कोलकाता के गेंदबाज कर रहे अच्छा प्रदर्शन
पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. चोट से वापसी करने वाले नाथन कोल्टर नाइल ने तीन अहम विकेट लेकर हैदराबाद की पारी को 128 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. नाइल के अलावा टीम के पास उमेश यादव, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, ट्रैंट बाउल्ट जैसे गेंदबाज हैं.
की-प्लेयर्सः मुंबई इंडियन्स
बैट्समैनः रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, लेंडल सिमन्स, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या.
बॉलरः मिशेल मैक्लिंघन, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, लसिथ मलिंगा.
की-प्लेयर्सः केकेआर
बैट्समैनः गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, सुनील नरेन.
बॉलरः उमेश यादव, नाथन कोल्टर-नाइल, सुनील नरेन, पीयूष चावला.
टूर्नामेंट में अब तक परफॉर्मेंसः
मुंबईः लीग राउंड की नंबर 1 टीम. 14 में से 10 मैच जीते. आखिरी मैच में केकेआर को ही हराया था. हालांकि, क्वालिफायर-1 में हार मिली.
केकेआरः अच्छी शुरुआत के बाद कई मैच हारे. लीग राउंड में 14 में से 8 मैच जीते. प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर रही. एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज की.
टीमें (संभावित):
मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायुडू, किरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, हरभजनसिंह, मिचेल मैक्लेनाघन, लसित मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.
कोलकाता नाइटराइडर्स : सुनील नरेन, क्रिस लिन, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, इशांक जग्गी, सूर्यकुमार यादव/कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नाथन कोल्टर-नाइल, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट.