राहुल गांधी का पाक और चीन को जवाब, कहा- कश्मीर इज इंडिया-इंडिया इज कश्मीर

नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ना’पाक’ पाकिस्तान और चालबाज चीन को एक साथ जवाब दिया है। उन्होंने चतुर चीन की उस मांग को खारिज कर दिया जसमें वो जम्मू-कश्मीर में मध्यस्ता की बात कर रहा था। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ये हमारा अंदरूनी मामला है और इसमें किसी तीसरे को आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मसला हम सुलझा लेंगे और इसमें किसी तीसरे को हस्ताक्षेप करने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर इज इंडिया और इंडिया इज कश्मीर।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ये बयान उस वक्त आया है जब डोकलाम में चीन के साथ भारत का तनाव अपने चरम पर है और दोनों देशों की सेना यहां तंबू लगाकर एक-दूसरे के सामने डटा है। वहीं पाकिस्तान भी लगातार सीजफायर का उल्लंधन कर रहा है।