13 जोड़ों ने लिए सात फेरे, परिजनों ने खाई दहेज नहीं लेने और देने की कसम
रजत जयंती के मौके पर बुधवार को फूलमाली सैनी समाज के 13 जोड़ों ने सात फेरे लिए। इस दौरान परिजनों ने दहेज नहीं लेने और देने की कसमें खिलवाई गई। 25 वें आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन सपना-संगीता स्थित पटेल नगर बगीचे पर किया था। इस मौके पर बहुरंगी स्मारिक माली मंगल पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
– फूलमाली सैनी समाज अध्यक्ष रामचंद्र सैनी, बाबूलाल सैनी, मोहनलाल सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में समाज के 13 जोड़े शामिल हुए। सुबह वर-वधू के परिजनों ने गणेश पूजन, चाक भात की रस्में निभाई। इसके बाद वर-वधू का चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में दुल्हनें बग्घियों पर तो दूल्हे घोड़े पर सवार होकर निकले। चल समारोह के बाद वर-वधू पक्ष ने सात फेरे लिए। इसमें हजारों समाजजन ने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया।