दिल जीत लेंगी ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के को-स्टार मातिन की मीठी-मीठी बातें
बच्चे हर महफिल की जान होते हैं। सलमान खान के साथ फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आने वाले 10 साल के मातिन रे टांगू ने भी सोमवार को महफिल लूट ली। मौका तो फिल्म के एक नए गाने की लॉन्चिंग का था, लेकिन मातिन के स्टेज पर आते ही वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गए और फिर शुरू हुआ मस्ती भरे अंदाज में सवाल-जवाब का दौर :
बच्चों के प्रति सलमान खान का लगाव किसी से छुपा नहीं है। चाहे कोई इवेंट हो या फैमिली गैदरिंग, सलमान अक्सर बच्चों के साथ ही देखे जाते हैं। यही वजह है कि बच्चों के बीच सलमान काफी पॉप्युलर हैं। सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में 10 साल के मातिन रे टांगू भी एक बेहद खास भूमिका निभा रहे हैं।
वैसे तो सोमवार को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक स्पेशल म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें सिंगर जावेद अली का गाया गाना लॉन्च हुआ, लेकिन जैसे ही मातिन की एंट्री हुई, उसके बार वही इस पूरे इवेंट की जान बन गए।
स्टेज पर मातिन ने सलमान खान के साथ न केवल जमकर मस्ती की, बल्कि फिल्म के मशहूर गाने ‘रेडियो सॉन्ग’ के डांस स्टेप्स भी करके दिखाए। मातिन की मासूम सी मुस्कान और शरारत भरे अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस इवेंट के जरिए मातिन को पहली बार मीडिया से रूबरू करवाया गया।
जब सलमान से पूछा ‘क्या मैं मुन्नी से ज्यादा कमा लूंगा?’
इवेंट के दौरान मातिन ने अपनी मीठी-मीठी बातों से सबकी बोलती बंद कर दी। सलमान ने बताया कि एक बार मातिन ने सेट पर उनसे पूछा था कि ‘अभी आपको क्या लगता है? क्या मैं मुन्नी से ज्यादा पैसे कमा लूंगा?’ मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा सलमान खान के साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आई थी। सलमान ने जब यह सवाल दोहराया तो मातिन ने मासूमियत से जवाब दिया, ‘हमें पैसे की फिक्र नहीं है। हमें तो मूवी बनाना है और फिर वापस घर जाना है। मुझे तो ऐक्टर बनना था।’
मातिन का यह जवाब सुनकर सभी हंसी फूट पड़ी। मातिन का बोलने का अंदाज भी सबको खूब पसंद आया। सोहेल खान ने जब उनका नाम गलत बोला, तो मातिन ने दो बार जोर से बोल बोलकर यह बताया कि उनका सही क्या नाम है। जब मातिन की स्टेज पर एंट्री हुई, तो म्यूजिक बंद होने के बाद सलमान ने उनसे पूछा था कि ‘मजा आया?’ थोड़ी देर बार मातिन ने अपने भाई और पिता को स्टेज पर बुलाकर उनसे पूछा लिया, ‘मजा आया?’ इस दौरान मातिन ने एक डकार मारी और कहा कि उन्हें इसमें भी बहुत मजा आया।
स्टेज पर खोली पापा की पोल
पहली बार मीडिया के सामने आए मातिन ने अपने पापा और भाई की पोल खोलने में भी संकोच नहीं किया। उन्होंने बताया कि पापा को जूजू (फिल्म में काम कर रही चाइनीज एक्ट्रेस) बहुत सुंदर लगी थी?’ उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई को फुटबॉलर बनना है।
जब मातिन से शूटिंग के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उसने मासूमियत से बताया, ‘सेट पर बहुत गर्मी थी, पर फिर भी इन लोगों ने मुझे स्वेटर पहना दिया था।’ सलमान ने उनसे पूछा कि आपको आप तो कहते थे कि ऐक्टिंग सजा है और आपको तो शेफ बनना है? इस पर मातिन ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे तो ऐक्टर बनना था और मैं बन गया।
सलमान ने पूछा कि फिर आपके कप केक बनाने के प्लान का क्या होगा? तो मातिन ने कहा, ‘घर में फ्री टाइम में कप केक बनाया करूंगा।’ किसी ने मातिन से पूछा कि क्या वह पहली बार भारत आए हैं? तो मातिन का जवाब काबिलेतारीफ था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं इंडिया का ही हूं, तो इंडिया कैसे आऊंगा?’ सलमान ने जब पूछा कि अगर प्रेस ने उनके बारे में बुरा लिखा, तो वह क्या करेंगे। इस पर मातिन ने जोर से चिल्लाते हुए कहा कि वह डांट लगाएंगे और कराटे करके सबको डरा देंगे।
मातिन ने जब फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान से पूछा, ‘कबीर अंकल! आपको क्या लगता है, ये मूवी कितनी हिट होगी? तो कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाया। बाद में कबीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘अभी तक तो डाउट था, मगर आज के बाद बहुत बड़ी हिट होगी।’
मातिन ने एक जोक भी सुनाया, जिस पर सबने खूब ठहाके लगाए। उन्होंने कहा, ‘दूर से देखा तो बारिश हो रही थी, पास गया तो भीग गया।’ वह बार-बार सलमान और कबीर से भी ऐसे ही ‘स्टूपिड जोक्स’ सुनाने की जिद करते रहे।