नॉर्थ कोरिया के ICBM टेस्ट के बाद दक्षिण कोरिया ने की लाइव ड्रिल

अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने एक के बाद एक वार करने वाली मिसाइलों का उपयोग कर गोलाबारी का अभ्यास किया. अमेरिकी सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा एक अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने पर प्रतिक्रिया स्वरूप किया गया.

यह ताजा मिसाइल पूरे अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है नॉर्थ कोरिया का कहना है कि इस मिसाइल परीक्षण को अमेरिका के लिए सख्त चेतावनी के तौर पर देखा जाना चाहिए.

मिसाइल परीक्षण कर अमेरिकियों को देंगे तोहफा

खबर है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुखों ने उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद सैन्य प्रतिक्रिया विकल्प विचार विमर्श किया. इसके कुछ ही देर बाद दोनों देशों की सेनाओं का संयुक्त अभ्यास आज सुबह दक्षिण कोरिया के समय के अनुसार किया गया.

अमेरिका पिछले लंबे समय से चीन को उत्तर कोरिया पर दबाव बनाकर उसका परमाणु व मिसाइल कार्यक्रम बंद करवाने के लिए मना रहा है. उसकी कोशिशें फिलहाल नाकाम होती दिख रही हैं.

ICBM का दो बार हुआ परीक्षण

एक बयान में सेना ने बताया कि इस अभ्यास में सतह से सतह पर मार करने वाली ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ (एटीएसीएमएस) का तथा दक्षिण कोरिया की ‘ह्यूनमू मिसाइल द्वितीय’ का उपयोग किया गया. प्रणालियों ने मिसाइलों को पूर्वी तट से लगे दक्षिण कोरिया ने भूभागीय जलक्षेत्र को निशाना बनाया.

इस टेस्ट से एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए और सख्त प्रतिबंधों को लगाए जाने के पक्ष में वोट दिया.

उत्तर कोरिया की हरकतें के बाद अब दक्षिण कोरिया

एटीएसीएमएस को तैनात कर गहरी मारक क्षमता मुहैया कराई जा सकती है ताकि आरओके…यूएस गठबंधन किसी भी मौसम में महत्वपूर्ण लक्ष्यों को समय पर निशाना बना सके.

अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने चार जुलाई को उत्तर कोरिया द्वारा आईसीबीएम का पहला परीक्षण किए जाने के बाद इसी तरह का अभ्यास किया था

एक बयान में सेना ने बताया कि इस अभ्यास में सतह से सतह पर मार करने वाली आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) का तथा दक्षिण कोरिया की ‘ह्यूनमू मिसाइल द्वितीय’ का उपयोग किया गया.

एटीएसीएमएस को तैनात कर गहरी मारक क्षमता मुहैया कराई जा सकती है ताकि आरओके…यूएस गठबंधन किसी भी मौसम में महत्वपूर्ण लक्ष्यों को समय पर निशाना बना सके.

अमेरिका का जवाब तैयार

शुक्रवार को आईसीबीएम के परीक्षण के तत्काल बाद जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल जोए डनफोर्ड और अमेरिकी सेना की पैसेफिक कमान के प्रमुख एडमिरल हैरी हैरिस ने दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल ली सुन जिन से बात की थी. इस बातचीत के दौरान तीनों सैन्य अधिकारियों ने सैन्य प्रतिक्रिया विकल्पों पर भी चर्चा की थी.