नवाज़ शरीफ की बर्खास्तगी में अमित शाह का क्या रोल…!

पाकिस्तान से ख़बर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में फैसला सुनाते हुए नवाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. इस निर्णय के बाद से सोशल मीडिया पर नवाज़ शरीफ की चर्चा ज़ोरों पर है, लेकिन दिलचस्प यह है पाक पीएम की इस हालत के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ‘जिम्मेदार’ ठहराया जा रहा है.

अब इससे पहले कि आप कुछ गुणा-भाग लगाने लग जाएं, हम बता दें कि दरअसल पाकिस्तान और अमित शाह को लेकर इस मज़ाक के तार बिहार में हुई हालिया राजनीतिक उठापटक से जुड़े हैं. बिहार में नीतीश द्वारा गठबंधन तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद पार्टी अमित शाह को शाबाशी देती नहीं थक रही है. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद अब भारत में 29 राज्यों में से 17 में भाजपा और एनडीए सरकार है. वहीं कांग्रेस की पांच राज्यों में सरकार है. राजनीतिक विश्लेषक अमित शाह की रणनीति और सोच समझ पर लेख लिख रहे है और सोशल मीडिया तो ‘शाह इफेक्ट’ को पाकिस्तान तक लेकर जा रहा है.

पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर चुटकी लेते हुए कोई कह रहा है कि कहीं यह काम भी अमित शाह का करवाया हुआ तो नहीं है, तो किसी का कहना है कि अब मोदी और अमित शाह को मिलकर पाकिस्तान में भी सरकार बना लेनी चाहिए.