सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा बढ़त, निफ्टी 9950 के पार, छोटे स्टॉक्स चढ़े

नई दिल्ली। यूरोपियन मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। मार्केट में तेजी के लिए हैवीवेट स्टॉक्स में खरीददारी अहम वजह रही है। रिलायंस और टीसीएस, एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की बढ़त रही है। निफ्टी 50 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। फिलहाल सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त के साथ 31832 पर और निफ्टी 43 अंक की बढ़त के साथ 9955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त स्मॉलकैप इंडेक्स में देखने को मिली है।
निवेशकों का डर आज हुआ थोड़ा कम
मार्केट में निवेशकों के डर के नापने वाले फियर इंडेक्स यानि वोलेटिलिटी इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिल रही है। नॉर्थ कोरिया के परीक्षण के बाद सोमवार को वोलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स में 9 महीने के दौरान सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त देखने को मिली थी। कारोबार के दौरान इंडेक्स करीब 13 फीसदी तक बढ़ गया। मंगलावर के कारोबार में इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा की कमी देखने को मिल रही है।
स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेज बढ़त
आज के कारोबार में सबसे तेज बढ़त स्मॉलकैप स्टॉक्स मे देखने को मिल रही है। फिलहाल स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप सेक्टर इंडेक्स में 0.43 फीसदी की बढ़त है। बीएसई 100, बीएसई 200, और बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स में आधा फीसदी से कम की तेजी देखने को मिल रही है।
रियल्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बढ़त, इंफ्रा में दबाव
इंफ्रा स्टॉक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी सेक्टर में है, इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एनर्जी, मेटल, बैंक और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। वहीं सरकारी बैंकों में 0.4 फीसदी की बढ़त है। इंफ्रा सेक्टर इंडेक्स 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
80 से ज्यादा स्टॉक साल की ऊंचाई पर पहुंचे
आज के कारोबार में टाटा स्टील और वेदांता सहित 80 से ज्यादा स्टॉक्स ने साल का हाई लेवल बनाया है। इनमें से भी 34 स्टॉक आज अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचे हैं। जिन स्टॉक्स ने आज साल का हाई लेवल छुआ है उनमें टाटा स्टील और वेदांता के साथ बॉम्बे डाइंग, चंबल फर्टिलाइजर्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन, डीएचएफएल, एमके ग्लोबल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेएम फाइनेंशियल, पेज इंडस्ट्रीज और रशील डेकोर शामिल है।