हॉस्टल के छात्रों ने बीच सड़क पर युवक को डंडों से पीटा, कार के कांच फोडे़

ग्वालियर। साईबाबा मंदिर के पास गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब केके हॉस्टल के छात्रों ने एक युवक को कार से खीचकर डंडो से पीटा। यहीं नहीं उसकी कार पर खंडे पटककर कांच भी फोड़ दिए। जख्मी छात्रों के दोस्तों ने जब पुलिस को फोन किया तो छात्र हॉस्टल मे जाकर दुबक गए। हंगामे की खबर मिलते ही गश्त पर निकले सीएसपी महाराजपुरा और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जख्मी युवक ने जब हॉस्टल की तलाशी लेने को कहा तो पुलिस चुपचाप खड़ी रही। उस युवक को थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने को कहा। पुलिस के मुताबिक अंबाह निवासी सत्तू पंडित को पीटा है। सत्तू अंबाह के डालडा पंडित का बेटा है। उसके दोस्तो ने बताया केके हॉस्टल के छात्रों ने फोन कर रात करीब 12 बजे मिलने बुलाया था। जैसे ही सत्तू हॉस्टल के पास पहुंचा। छात्रों ने उसे घेर लिया। उसे कार से उतारकर डंडो से पीटा। सत्तू ने पुलिस को बताया उसके सीने पर रिवॉल्वर अड़ाकर डंडों से पीटा। फिर खंडे पटककर कार के कांच तोड़ दिए। पिटाई से सत्तू और उसके साथी बौखला गए। उन्होंने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। सत्तू के दोस्त का कहना मारपीट अक्षय पंडित और मधूर ने की है। सत्तू को इतना पीटा कि उसके शरीर पर डंडो के निशान बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस से सत्तू ने हॉस्टल की तलाशी लेने को कहा लेकिन पुलिस अंदर नहीं घुसी तो सत्तू और उसके दोस्तों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद सीएसपी नागेन्द्र सिंह पहुंचे और युवकों को समझाइश देकर रिपोर्ट करने थाने भेजा।