ढाई हजार के लिए की थी दो लोगों की हत्या, कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर
भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र में दवा दुकान के संचालक और उनके कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया। यहां से अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।पढ़ें पूरी खबर…
-नगर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि आरोपी रहमान के साथ उसके भाई रिजवान और एक रिश्तेदार बाबर को भी सह आरोपी बनाया गया है।
-रिजवान और बाबर फरार हैं। पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश दीं हैं।
-रहमान ने रविवार रात स्टोर संचालक राशिद और ओम सोनी की हत्या कर दी और कुछ देर बाद पुलिस गिरफ्त में आ गया।
-पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसने पत्नी की बीमारी के दौरान राशिद के स्टोर से ढाई हजार रुपए की दवाएं उधार ली थीं।
-ये रकम वह चुका नहीं पा रहा था। बीती 30 मार्च को राशिद ने तगादा किया।
-रहमान ने टालमटोल की तो राशिद ने दुकान पर ही कैंची से हमला कर दिया। रहमान की तरफ से थाने में केस भी दर्ज हुआ है। तभी से राशिद दुकान पर नहीं आ रहा था। रविवार को उसने दुकान खोली थी। तभी से उसने हत्या करने का मन बना लिया था।