बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’
फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ फाइनली बीते शुक्रवार को आखिर रिलीज़ हुई। इस ब्लैक कॉमिडी की लेखिका और डायरेक्टर हैं अलंकृति श्रीवास्तव। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर पहले दो दिनों में करीब 3.39 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ऐसा लग रहा है कि सेंसर बोर्ड की फिल्म पर बंदिशें और फिल्म को लेकर क्रिएट की गई सारी कॉन्ट्रोवर्सी फिल्म के फेवर में जा रही है। बॉलिवुड ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.22 करोड़ रुपए की कमाई की और अगले दिन यानी शनिवार की फिल्म मे कुल मिलाकर 2.17 करोड़ रुपए की कमाई की यानी कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 3.39 करोड़ की कमाई कर ली।
बता दें कि यह फिल्म देशभर में मात्र 400 स्क्रीन पर रिलीज़ की गई है। कोंकणा सेन शर्मास रत्ना पाठक, अहाना कुमार और प्लाबिता अभिनीत यह फिल्म अपने बोल्ड थीम के लिए काफी चर्चा में हैं। फिल्म क्रिटिक्स ने जमकर फिल्म की तारीफ की है।