मंदसौर में शव रखकर चक्काजाम, कलेक्टर और एसपी को पीटा, कपड़े फाड़े

बरखेड़ापंत गांव के किसान अभिषेक की गोली लगने से हुई मौत के बाद बुधवार को सुबह से हजारों किसानों ने शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। यहां किसानों को समझाने पहुंचे कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी के साथ किसानों ने मारपीट कर दी। उनके कपड़े फाड़ दिए और काफी दूर तक खदेड़ दिया।
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित बरखेड़ापंत में किसान एक बार फिर आगबबूला हो गए। किसानों को समझाइश देने गए कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।
शहीद का दर्जा देने की मांग
हाईवे पर जमा हुए किसान मृतक किसान अभिषेक को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही पिपलिया मंडी थाना प्रभारी अनिल सिंह ठाकुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
टकरावद में पथराव
टकरावाद में किसानों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया है। यहां किसान की मौत हो गई थी। गोली लगने से बबलू पिता जगदीश पाटीदार की मौत हो गई थी। यहां भी गुस्साए किसान पथराव कर रहे हैं।
पांच स्थानों पर कर्फ्यू
जिला मुख्यालय मंदसौर, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़ और मल्हारगढ़ में कर्फ्यू।
दलोदा और सुमात्रा में धारा 144 है।