बचाव की कोशिश में रायन स्कूल, केस हरियाणा से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या मामले में स्कूल प्रबंधन और उसके मालिक खुद को बचाने की कोशिश में जुट गए हैं. गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के जिन दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि मामला हरियाणा से दिल्ली के साकेत कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए.
पुलिस ने रायन इंटरनेशनल स्कूल के नॉर्दर्न जोन के हेड फ्रांसिस थॉमस और भोंडसी स्थित ब्रांच के कोऑर्डिनेटर जेयुस थॉमस को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने सुप्रीम कोर्ट से केस हरियाणा से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
दूसरी तरफ स्कूल के चेयरमैन एएफ पिंटो, उनकी पत्नी ग्रेस पिंटो और सीईओ रायन पिंटो ने पुलिस पूछताछ से पहले ही मुंबई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है. इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद सुनवाई करेगा.
बता दें कि रायन इंटरनेशनल स्कूल के वॉशरूम में 8 सितंबर को प्रद्युम्न ठाकुर नाम का छात्र खून से लथपथ मिला था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.